मोहाली फेज 2 की वेलफेयर मार्किट एसोसिएशन द्वारा चलाये गये सफाई अभियान मे मार्किट के सारे मेंबर्स शामिल हुए व मार्किट से मलवा तथा गन्दी मिट्टी साफ़ करवाई इस मोके पर सरे मेंबर्स ने मार्किट मे साफ़ सफाई रखने का प्रण लिया व वेलफेयर मार्किट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विनीत वर्मा द्वारा मोहाली वासियों के हित के लिए किये गये कार्य की खूब सराहना की ,इस मोके ऑफिस पदाधिकारी श्रीमती अरविंदर सहगल केशियर, अशोक कुमार जनरल सेक्टरी, मंजीत सिंह,बलवंत सिंह, नीतू, अमित,वर्मा, कारण वीर सिंह आदि कई मेंबर्स मोजूद थे