नेहा वर्मा चंडीगढ़ : स्वेता आर्टस्टूडियो की तरफ से लगायी गयी पेंटिंग प्रदर्शनी मे कई हस्तियों ने की सिरकत की 5 अक्टूबर को होटल माउंट व्यू मे लगायी गयी इस पेंटिंग प्रदर्शनी मे सभी स्कुलो के बचों ने भाग लिया 4 साल से 25 साल के बचों ने भाग लिया और अपनी कला को बहुत ही कलाकारी से अपनी कला को उभारा तरह तरह की पेंटिंग किसी मैं सुंदर मनमोहक व्यू और कोई तस्वीर से बात करती कलाकारी को लोगो ने खूब सराहा हमारे देश मे कलाकारों की कमी नही है बस हमें उन्हें उभारने उन्हें सही प्लेटफार्म देने की जरुरत है इस कला को लोगो के सामने लाने का काम करती हैं मैडम स्वेता ,उनका स्वेता आर्ट के नाम से सेक्टर 38 मे स्टूडियो है जहा बच्चों को पेंटिंग की ट्रेनिंग दी जाती है और हर साल उनकी प्रतिभा को प्रदर्शनी के जरिये लोगो तक पहुचाया जाता हैं