मिस चंडीगढ़ 2016 बनी प्रीना वहीं मिस शिवांगी डोगरा प्रथम रनर अप व मिस दिव्या चौहान द्वितीयरनर अप बनी
पूर्व मिस चंडीगढ़ ऋतू डोगरा ने की कराऊनिंग और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर छोटे बच्चों ने पेशकिया स्किट
चंडीगढ़ : मिस चंडीगढ़ 2016 को चुनने के लिए सभी दौर संपन्न होने के बाद इस इवेंट काग्रेंड फिनाले 4 मई को बाबा मखन शाह लुबाना भवन सेक्टर 30 में शाम को बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ |इस इवेंट की शुरुआत चंडीगढ़ के टूरिस्म विभाग के निदेशक जितेंदर यादव, चंडीगढ़ की सख्शियत रविंदरतलवार, पंजाब यूथ अकाली दल के प्रधान हरसुखिंदर सिंह बब्बी बादल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई| इवेंट में प्रसिद्ध इंडस्ट्रियलिस्ट और हंसा ग्रुप डेरा बस्सी के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण गुप्ता, ज़ायराडायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन और नितेश गर्ग ने शो स्टॉपर की भूमिका अदा की |
मिस चंडीगढ़-2016 के संयोजक मिस्टर प्रवेश फरण्ड के अनुसार चंडीगढ़ टूरिज़्म विभाग केनिदेशक जतिंदर यादव, भूपेश चौधरी आई ए एस, चंडीगढ़ सोशल वेलफेयर की निदेशिका निशु सिंघल कीगैर मौजूदगी में विभाग के मिस्टर डी आर नेगी, पंजाब यूथ अकाली दल के प्रधान हरसुखिंदर सिंह बब्बीबादल, रविंदर तलवार, दैनिक सवेरा के चंडीगढ़ ब्यूरो नरेश शर्मा ने बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर शिरकत की | इस इवेंट के जरिये सौंदर्य प्रतियोगिता के साथ साथ “बेटीबचाओ बेटी पढ़ाओ” एवं “स्वच्छ भारत” मिशनइस बार कि एक अनूठी सामाजिक भागीदारी निभाने की कोशिश कि है | बच्चों को सामाजिक कुरीतियों केप्रति स्वयं व अपने माता पिता व बुजुर्गों को अवगत करवाने का आह्वान कर रहे हैं एवं प्रतिभागियों को अपने हुनर को निखारने व कला समृद्ध होने के लिए भी प्रेरित किया | इवेंट की शुरुआत बच्चों द्वारा पेशबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक स्किट पेश कर किया गया |
प्रवेश फरण्ड के अनुसार जजमेंट पैनल में दैनिक सवेरा के सी जी एम लोकेश वर्मा,99इंस्टीच्यूट ऑफ़ ब्यूटी एन्ड वेलनेस से प्रणव पूरी, फ़्लैश मीडिया के देव, ग्रेवाल आई इंस्टीच्यूट केजोगिन्दर, ज़ायरा डायमंड्स से जसविंदर कौर, ओमिका क्रिएशन्स से वीणा सचदेवा आदि मौजूद थी |
प्रवेश फरण्ड के सौजन्य से और डबल्यू एस जी इवेंट्स एवं फ़्लैश मीडिया द्वारा आयोजित मिस चंडीगढ़-2016 में पूर्व मिस चंडीगढ़ ऋतू डोगरा ने की कराऊनिंग | इवेंट में कुल 5 राउंड रखे गए |जिसमे पहला ट्रडिशनल राउंड दूसरा वेस्टर्न राउंड तीसरा इनोवेटिव राउंड, चौथा राउंड फॉर्मल और आखिरीगाउन राउंड हुए | उन्होंने बताया की 99 इंस्टीच्यूट ऑफ़ ब्यूटी एन्ड वैलनेस द्वारा मिस मरियम कोब्यूटीफुल स्किन, मिस दिव्या चौहान को ब्यूटीफुल हेयर का सब टाइटल और ग्रेवल आई इंस्टीच्यूट द्वारामिस दीपिका को ब्यूटीफुल स्माइल एवं मिस संगीता को ब्यूटीफुल आईज का सब टाइटल दिया गया |इसके के अतिरिक्त मिस टेलेंटेड, ब्यूटीफुल बॉडी, मिस एक्टिव बेस्ट स्पीच आदि करीबन 15 सब टाइटलराउंड निकले गए हैं |
डब्ल्यू एस जी से निदेशक नरेश कुमार के अनुसार प्रीना ने विनर के ख़िताब के अतिरिक्त एक टीवीएस स्कूटी, डायमंड ज्वेलरी विदेश में हॉलिडे पैकेज, 3100 /- का ब्यूटी सर्विस,आदि कई गिफ्ट्स पर भी बाजी मारी दी गई | टी वी एस, 99 बयूटी एकेडमी, ग्रेवल आईइंस्टीच्यूट, तइवा बैटरी, बज़ द यूनिक क्लब, अमेरिकन टूर एंड ट्रेवल, ज़ायरा डायमंड्स,न्यूकिइंटरनेशनल, ओमिका क्रियेशन, आई टी सी, एन्थिया होटल व मैजिक मोमेंट म्यूजिक सीडी आदि ने भीइवेंट की सफलता में पूरी तरह से सहयोग दी | वही 92.7 बतौर रेडियो पार्टनर एवं ग्लिम्पस मैगज़ीनपार्टनर की भूमिका निभाई |