23.9 C
Chandigarh
spot_img
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

फिल्म माई.जी.एफ एंड हर बी.एफ से रनिक प्रोडकशन हाउस हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करेगा इंट्री

 Follow us on Instagram, Facebook, X, Subscribe us on Youtube  

चडीगढ़ : मराठी फिल्म के जाने माने फिल्म इंडस्ट्री रनिक प्रोडकशन हाउस फिल्म माई.जी.एफ एंड हर बी.एफ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इंट्री करेगा। इसको लेकर प्रोडक्सन हॉउस ने इस फिल्म को शुरू करने की घोषणा की है। यह फिल्म ऐसे युवाओं की लाईफ स्टाईल पर आधारित है जो चंडीगढ़ में रहते तथा बेहद आधुनिक सोच के मुताबिक जिन्दगी जी रहे हैं। फिल्म में ३ मुख्य किरदार आकाश, ईंद्रा व कशिश हैं।  जिनकी •ाूमिका दिलप्रीत सिंह गिल, दिव्या सिंह व उमर अली ने •ाूमिका नि•ााया है। मुख्य अ•िानेता दिलप्रीत सिंह गिल गुरदास मान की फिल्म दिल विल प्यार व्यार, कुदेशन, मिक्का व सुखमनी आदि पंजाबी फिल्मों के इलावा अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म हॉलिडे में अहम •ाूमिका  नि•ाा चुके हैं। मुख्य अ•िानेत्री दिव्या सिंह कई म्युजिक बिडियोज कर चुकी है व तेलुगु एवं तमिल फिल्मों में •ाी अ•िानय किया है। इसके अलावा उन्होंने  दिल्ली के चर्चीत  गैंग रैप पर आधरित फिल्म दिल्ली बस में •ाी काम कर रही है जो अगस्त में रिलिज होगी । फिल्म में दूसरे मुुख्य अ•िानेता उमर अली मॉडलिंग फैशन की दुनिया के जाने माने चेहरा हैं। यह उनकी यह पहली डेब्यू फिल्म है।

103

फिल्म अमरदीप सिंह प्रोडयूस कर रहे हैं।  जो की कई मराठी फिल्मों के को-प्रोडयूसर रह चुके है। फिल्म के निर्देशक बॉलीबुड के प्रख्यात डी.ओ.पी. जिगर खां हैं। इन्होंने दयावान फिल्म के मशहूर गाने आज फिर तुम पे प्यार आया है,  के रीमेक को फिल्माया है। इसके इलावा मांझी द माऊंटेन मैन में •ाी डीओपी रहे हैं। जबकी उनकी आने वाली बॉलीबुड फिल्म  दिल्ली बस है।  जिगर खां ने बताया की उनकी फिल्म माई जी.एफ. एंड हर बी.एफ. में किस प्रकार आजकल की लड़कियां लड़कों के बनीस्बत जगह वास्तविक अथवा व्यवहारिक होती जा रही है।

 Follow us on Instagram, Facebook, X, Subscribe us on Youtube  

CP Singh
CP Singhhttp://www.cpgrafix.in
I am a Graphic Designer and my company is named as CP Grafix, it is a professional, creative, graphic designing, printing and advertisement Company, it’s established since last 12 years.

Popular Articles